PSL 2021 QTG vs ISU Match Highlights: Munro, Khawaja shine as ISL beats QUE | Oneindia Sports

2021-06-12 184

Islamabad United opening batsmen Colin Munro and Usman Khawaja has helped their team clinch a thumping 10 wickets win over Quetta Gladiators. While Munro slammed 90 runs off 36 balls, Usman Khawaja contributed 41 off 27 deliveries. The Kiwi slammed 12 fours and 5 sixes while Aussie smashed 6 fours and a six.An unbeaten 137-run partnership for the opening wicket between Colin Munro and Usman Khawaja gave Islamabad United an emphatic 10-wicket win over Quetta Gladiators.

यूएई में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के 18वें मुकाबले में एकतरफा मुकाबला देखने को मिला, अबु धाबी में इस्लामाबाद युना्इटेड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच शुक्रवार रात खेले गए मैच में इ्स्लामाबाद युना्इटेड ने बड़ी जीत दर्ज की, मैच में इस्लामाबाद युना्इटेड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, सरफराज अहमद की अगुवाई वाली क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने इस्लामाबाद के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा था, आसान लक्ष्य का पिछा करने उतरी इस्लामाबाद की सलामी जोड़ी कॉलिन मुनरो और उस्मान ख्वाजा ने 135 रन के लक्ष्य को बिलकुल आसान बना दिया और 10 विकेटों से मैच जीत लिया।

#PSL2021 #QTGvsISU #MatchHighlights